नई दिल्ली | लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड़ सियाचिन में 35 फुट बर्फ के नीचे से छह दिन बाद जिंदा निकाले पर गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। हनुमनथप्पा तीन दिनों से कोमा में थे। दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल ने गुरुवार को उनके निधन हो गया।
तीन फरवरी को हनुमनथप्पा और नौ अन्य सैनिक करीब 19,500 फुट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में दब गए थे। सोमवार को हनुमनथप्पा चमत्कारिक रूप से जिदा निकाले गए थे। लांस नायक की हालात उस समय काफी नाजुक थी। उनमें अत्यधिक निर्जलीकरण, हाइपोथर्मिया की समस्या पैदा हो गई थी। हनुमनथप्पा का रक्तचाप काफी घट गया था और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था।