Sports

जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी, लगा डाले एक ओवर में छह छक्के

राजकोट। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) इंटर डिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जडेजा लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल टेस्ट में तो उनको जगह मिलती है लेकिन वनडे और टी-20 की टीम से आउट कर दिया गया है।

हाल के दिनों में भारतीय टीम में गेंदबाजों की लम्बी कतार देखी जा सकती है। स्पिनरों की भूमिका में कई खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल है। कुलदीप यादव जैसे क्रिकेट लगातार अपनी अलग पहचान बना रहे हैं जबकि चहल भी लगातार चमक रहे हैं। जानकारों की मानें तो दोनों खिलाडिय़ों की वजह से रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया की वन डे और टी-20 की टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उनका घरेलू क्रिकेट लगातार दबदबा देखने को मिल रहा है।

बल्ले से उनकी ताकत एक अलग अंदाज में देखने को मिल रही है जबकि गेंदबाजी में वह अपना जौहर दिखा रहे हैं। जडेजा द्वारा बनाए गए 69 गेंदों में 154 रनों के दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की। 19वें ओवर में रन आउट होने से पहले जडेजा ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी शतकीय पारी के दम पर जामनगर ने छह विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। इस जीत से जामनगर के हिस्से में चार अंक आ गए हैं।

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। जामनगर का अगला मैच शनिवार को बोटाड से होगा। अब देखना रोचक होगा कि विराट की टीम में वह वनडे और टी-20 की टीम में जगह मिलती है कि नहीं।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey