Entertainment

हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में दिखेगी प्रियंका

tumblr_o0y3szPTXk1unzdufo1_1280लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘बेवॉच’ के जरिए हॉलीवुड फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। एक बार फिर भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने जा रही हैं। प्रियंकाफिल्म के अन्य कलाकारों के साथ अगले सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब आप सभी को आधिकारिक तौर पर बताने का समय आ गया है। मैं फिल्म बेवॉच करने जा रही हूँ, इसमें मैं खलनायिका की भूमिका सबसे अच्छी तरह निभाती हूं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेवॉच’ में वह विक्टोरिया लीड्स के किरदार में नजर आएंगी। अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में अपने किरदार से वाहवाही लूट चुकीं है।

=>
=>
loading...