Other NewsRegionalSpiritualTop Newsमुख्य समाचार

जेकेपी ने की गरीब बच्चों की मदद, 5000 को बांटे गर्म कपड़े

मथुरा। शीतलहर और जाड़े की ठिठुरन को देखते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) की ओर से श्रीधाम बरसाना स्थित रंगीली महल परिसर में बुधवार को पांच हजार स्कूली बच्चों को गर्म जैकेट्स बांटे गए।

भव्य कार्यक्रम में बच्चों में भोजन की एक-एक थाली और मिठाई भी वितरित की गई। उपहार स्वरूप इन दैनिक उपयोग की वस्तुएं पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में आए 237 शिक्षकों को भी गर्म कंबल बांटे गए।

जेकेपी की तीनों अध्यक्षाओं विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी की निगरानी में यह वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि जेकेपी समय-समय पर ग्रामीण बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनमें उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया करता है। जेकेपी का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ अन्य दैनिक जरूरतें पूरी करना भी हैं, ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH