Lifestyle

फटी एड़ियों से पाना है निजात तो करें ये काम, मिलेगी राहत

नई दिल्ली। मौसम के बदलने का प्रभाव खाली आपकी सेहत पर ही नहीं पड़ता। बता दें कि इसका असर आपके शरीर के अलग-अलग भागों को भी प्रभावित करता है। ऐसे में एड़ियों का फटना भी इस मौसम की परेशानी माना जाता है। पर आइए अब घबराइए नहीं आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके पहले इस्तेमाल में ही आपको असर दिखने लग जाएगा।

तो आइए जानें, कैसे करें नींबू का प्रयोग जिससे कि पैरों की सुंदरता बनी रहे—

. बता दें कि रात में सोते समय नींबू के टुकड़ों को मोजे में रखकर पहने और फिर सोएं। बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी ढक जाए। इससे रात भर आपकी एड़ियां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एड़ियों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी।

. मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। अच्छे परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें। पहले दिन से ही आपको फर्क दिखने लगेगा।

. नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्किन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar