18+

शरीर के कसावट के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे, सफल रहेगा वैवाहिक जीवन

नई दिल्ली। बहुत से लोगों की मन में यह भ्रम घर कर जाता है कि सेक्‍स से प्राइवेट पार्ट से कसावट चली जाती है, तो यह बिलकुल ही गलत है इसे बदल दें। क्‍योंकि कई अन्‍य कारणों से भी योनि की कसावट कम हो जाती हैं। जैसे कि प्रसव के बाद और बढ़ती उम्र की वजह से योनि की मांसपेशियां में खिंचाव होता है। जिसके बाद से योनी में अपने आप ढीलापन आ जाता है। लेकिन इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं। क्‍योंकि देशी नुख्से से आप फिर से दोबारा वैसा कसाव पा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खोई हुई शरीर की कसावट पाने के लिए देशी नुस्‍खे से साथ ही कई ऐसे व्‍यायाम भी हैं जो शरीर को पहले की तरह बना देते हैं। मांसपेशियों में कसाव लाने में एलोवेरा बहुत ही लाभदाय माना गया है। इसके प्रयोग से चंद दिनों में लाभ मिलता हैं। इसमें मौजूद रिजनरेशन के गुण योनि के मांसपेशियों के ढीलेपन को दूर करके उसे मजबूत बनाते है। साथ ही पान के पत्‍ते भी इसमें सहायक होते हैं।

वहीं आंवले की छाल भी बहुत ही लाभदायक हैं। यह भी योनि में कसावट लाने में सहायक होती हैं। इसके प्रयोग की बात करें तो आंवले के पेड़ की छाल को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखे और फिर उस पानी से योनि को धोएं ऐसा नियमित रूप से करने से योनि टाइट हो जाती है। लेकिन धयान रखे आंवले की छाल को एक ही बर्तन में भिगोकर रखें इसके बाद उसे उबाल कर प्रयोग में लाएं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar