Business

WHATSAPP खत्म करेगा जेब में कैश रखने का झंझट, लाने जा रहा ये कमाल का फीचर

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लाने जा रहा है। अब आपको अपनी जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने कॉन्टैक्ट्स के बीच डिजीटल ट्रांजेक्शन से रकम ट्रांसफर कर पाएंगे।

दरअसल, व्हाट्सएप अपने पेमेंट फीचर पर पिछले काफी समय से काम कर रहा है और अब यह आखिरी चरण में है। कंपनी एप में पेमेंट ऑप्शन देने की तैयारी कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर फरवरी में भारतीय बाजार के साथ ही अन्य देशों में भी आएगा।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, व्हाट्सएप का ये पेमेंट फीचर फरवरी में रिलीज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि ये प्लेटफॉर्म एक पार्टनर बैंक के साथ फिलहाल बीटा स्टेज (टेस्टिंग) में है। हमें उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक इसे ग्राहकों तक पहुंचा दिया जाएगा।

WhatsApp भारत के कुछ लोकप्रिय बैंकों के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल WhatsApp ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से साझेदारी की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH