International

रूस ने सीरिया के आफरीन से अपने सैन्य बलों को हटाया

मास्को, 21 जनवरी (आईएएनएस)| रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि मास्को ने सीरिया के आफरीन से अपने सैन्य बलों को हटा लिया है जहां तुर्की ने कुर्द बलों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि संभावित खतरों के मद्देनजर ‘रशियन सेंटर फॉर रिकंसीलिएशन ऑफ वारिंग पार्टीज’ के संचालन समूह और आफरीन में सैन्य पुलिस को संघर्षविराम वाले क्षेत्र तेल-अदजर इलाके में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इसी बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मास्को आफरीन में तुर्कीे सैन्य अभियान को लेकर चिंतित है और वह स्थिति पर बारीकी से निगाह बनाए हुए है।

बयान में कहा गया है, हम विरोधी पक्षों से संयम बनाने का आग्रह करते हैं।

=>
=>
loading...