NationalTop Newsमुख्य समाचार

‘एयर हॉस्टेस का दिखा सबकुछ’, महिला ने सरकार से की शिकायत

नई दिल्ली। हवाई सफर के दौरान यात्रियों की मदद के लिए क्रू मेंबर्स होते हैं। और बता दें कि इनकी यूनिफॉर्म बहुत मॉडर्न और स्मार्ट लुकिंग होती हैं। बात करें एयरहोस्टेस की तो वो बहुत स्मार्ट और खूबसूरती से अपने ड्रेस को कैरी करती हैं। हवाई सफर के दौरान कई बार चौंकाने वाले मामले सामने आते है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। बता दें कि ये मामला एयर एशिया से जुड़ा है। इस फ्लाइट से सफर कर रही एक महिला पैसेंजर को एयर होस्टेस की ड्रेस से आपत्ति हो गई। महिला पैसेंजर को ड्रेस से इतना बुरा लगा कि उसने मलयेशियाई सरकार को चिट्ठी लिख कर इस बात की शिकायत कर दी है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

महिला ने सरकार को लिखे अपने शिकायती पत्र में कहा है कि एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म ऐसी है कि उनके ब्रेस्ट और अंडरगार्मेंट्स तक दिखते हैं। न्यूजीलैंड की रहने वाली डॉ. जून रॉबर्टसन का कहना है कि एयर होस्टेसेस की ऐसी ड्रेस से मलयेशिया की बेइज्जती हो रही है। एक मलयेशियाई सेनेटर को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मुझे इन लड़कियों की हद से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट देखकर बहुत बुरा लगा। मेरे अलावा और भी कई लोग थे जिन्हें यह नहीं पसंद आया। कुआला लम्पुर एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस नीचे झुकी तो उसका अंडरगार्मेंट तक दिख गया। हैरान करने वाला है यह।’

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

फिर उन्होंने आगे लिखा, ‘जब हम फ्लाइट में थे तो एक एयर होस्टेस ने अपने ब्लाउज़ का ऊपरी पार्ट खोल रखा था, जिससे उसके ब्रेस्ट का एक हिस्सा दिख रहा था, बाद में मुझे उससे जैकेट बंद करने के लिए कहना पड़ा।’ हालांकि जून को मेल स्टाफ से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘वे सभी सम्मानजनक ड्रेस में थे और काफी प्रोफेशनल थे।’ इसलिए उन्हें उनके ड्रेस से कोई आपत्ति नहीं है। वैसे बता दें कि इस पर एयर एशिया ने कोई बयान जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से एयर होस्टेस की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई गई है। इससे पहले भी एयर एशिया की एयर होस्टेस के कपड़ों को लेकर हंगामा हुआ था।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar