International

मलेशिया एयरलाइंस पर मुकदमा दर्ज

Malaysia-airlines-a380-flies

मेलबर्न। मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 में सवार चीनी मूल के एक आस्ट्रेलियाई कारोबारी की विधवा ने एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने दावा किया है कि ऐसा हो सकता है कि चालक दल के सदस्यों ने ही विमान को गायब करने की साजिश रची हो। महिला जेनिफर चोंग ने मलेशियाई विमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए अपने पति चोंग लिंग तान की ‘मौत’ के लिए 1,15,000 डॉलर का हर्जाना मांगा है। जेनिफर ने बुधवार देर रात यह दावा किया।

जेनिफर ने कानूनी दस्तावेजों में कहा कि मलेशिया एयरलाइंस को अपने चालक दल के सदस्यों की गतिविधियों के लिए जवाबदेह होना चाहिए। जेनिफर ने अदालत में जमा कराए दस्तावेजों में कहा, “अपने कर्तव्यों के उल्लंघन की वजह से विमान लापता हो गया और उसके दुर्घटनाग्रस्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस वजह से मृतक के बच्चों और उस पर निर्भर लोगों को भारी नुकसान हुआ है।” उनका कहना है कि एयरलाइंस का चालक दल विमान को सुरक्षित उतारने में असफल रहा। उन्होंने अपने पति की मौत से स्वयं और अपने दोनों बेटों को पहुंचे दुख और सदमे के लिए हर्जाना मांगा है।

जेनिफर ने इन दस्तावेजों में यह भी कहा है कि ऐसी भी संभावना है कि चालक दल के किसी सदस्य ने जानबूझकर विमान की दिशा बदल दी हो, जिस वजह से यह समुद्र में जा गिरा। गौरतलब है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का एमएच370 विमान आठ मार्च 2014 को लापता हो गया था। विमान में 239 लोग सवार थे, जिनमें 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे। मलेशिया सरकार ने आधिकारिक तौर पर जनवरी 2015 में इस हादसे में किसी के भी जीवित नहीं की पुष्टि की थी।

=>
=>
loading...