Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 287 अंक नीचे

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.71 अंकों की गिरावट के साथ 34,010.76 पर और निफ्टी 93.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,452.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 113.77 अंकों की तेजी के साथ 34,411.24 पर खुला और 286.71 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 34,010.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,508.24 के ऊपरी और 33,957.33 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में पांच शेयरों में तेजी रही, जिनमें कोटक बैंक (1.04 फीसदी), इंफोसिस (0.96 फीसदी), डॉक्टर रेड्डी (0.83 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.62 फीसदी) और टीसीएस (0.39 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एसबीआईएन (2.55 फीसदी), यस बैंक (2.52 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.31 फीसदी), भारती एयरटेल (2.07 फीसदी) और मारुति (2.00 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 200.89 अंकों की गिरावट के साथ 16,602.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 222.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,035.75 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 50.7 अंकों की तेजी के साथ 10,596.20 पर खुला और 93.20 अंकों या 0.88 फीसदी गिरावट के साथ 10,452.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,612.90 के ऊपरी और 10,434.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में केवल एक सूचना प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- वाहन (1.65 फीसदी), धातु (1.58 फीसदी), दूरसंचार (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.33 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 667 शेयरों में तेजी और 2,145 में गिरावट रही, जबकि 106 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...