Regional

10वीं फेल लड़के ने AMAZON को लगाया 1.3 करोड़ का चूना, इस तरह आया पकड़ में

बेंगलुरु। ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन को 10वीं फेल 25 साल के एक लड़के ने 1.3 करोड़ का चूना लगाया है। इलियास नाम का ये लड़का अमेजन में सामान का डिलीवरी का काम करता था। इसने एमेजॉन द्वारा पेमेंट के लिए दिए गए टैब में छेड़छोड़ कर कंपनी को 1.3 करोड़ का चूना लगाया।

पुलिस ने बताया कि मामला सितंबर 2017 से लेकर फरवीर 2018 के बीच है। इलियास कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का राम करता था। ये कंपनी एमेजॉन के प्रोॉक्ट्स की डिलीवरी करती है। कंपनी को इस दौरान चिकमंगलुरु शहर से 4,604 ऑर्डर्स मिले, जिसकी डिलीवरी इलियास ने की।

इलियास ने कार्ड पेमेंट के दौरान एक फर्जी पेमेंट अलर्ट तैयार किया था, जिसके जरिए वो कंपनी को धोखा दे रहा था, लेकिन ऐमजॉन की तिमाही ऑडिट में मामला सामने आ गया। कंपनी ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबबि दो लोग अभी भी फरार हैं।

ऐमजॉन के सीनियर मैनेजर ने पुलिस को बताया कि इलियास को भुगतान और डिलिवरी से जुड़ी जानकारियों के लिए डिजिटल टैब दिया गया था, जिसके जरिए उसने कंपनी को 1.3 करोड़ का चुना लगाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH