Lifestyle

अगर चाहते हैं आशियाने को सजाना तो यूँ करें मेक ओवर ।

अगर चाहते हैं आशियाने को सजाना तो यूँ करें मेक ओवर । हर कोई चाहता है की उनका घर हमेशा सुन्दर लगे और इस लिए वह खर्च करने में भी पीछे नई हटता मगर कई इंटीरियर डिजाइनर का मन्ना है की अपने घर के फर्नीचर व एक्सेसरीज को फिर से नया रूप देकर आप अपने घर को नए अंदाज में खूबसूरती से सजा सकते हैं।

बिना अतिरिक्त खर्च किए अपने पुराने फर्नीचर और एक्सेसरीज को ऐसे दें नया रूप ।

* अपने पुराने फर्नीचर को नया अंदाज देने के लिए उन्हें चमकीले रंगों से फिर से पेंट करें। या आप इनके लिए रंगीन अपहोल्स्ट्री का प्रयोग करके भी इन्हें नया रूप दे सकते हैं।

* अगर आपके पास कोई पुरानी कॉफी टेबल है जो पुरानी होने के कारण अब बेकार लगने लगी है तो उसे एक शानदार बेंच बना सकते हैं। इसके लिए टेबल के फ्रेम को पेंट करें और ऊपर एक आरामदायक कुशन लगा दें।

* अगर आपकी पुरानी प्लेट्स या मग्स में दरारें पड़ गई हैं तो उन्हें तोड़कर फूलदान या साइड टेबल पर खूबसूरत आकृतियों में चिपकाएं।

* अपनी पुरानी सीढ़ी में हर पायदान पर कुछ लकड़ी के फट्टे रखें। इस प्रकार आप अपना रस्टिक बुक शेल्फ तैयार कर सकते हैं।

* घर में पड़ी जैम और अचार की खाली बोतलों को भी फेंकने की जगह उन्हें बेहद खूबसूरत रूप दिया जा सकता है। इनसे खूबसूरत लैंप शेड बनाकर घर के किसी कोने को रोशन किया जा सकता है या आप इन्हें कमरे की छत पर भी लगा सकते हैं।

=>
=>
loading...