BusinessScience & Tech.technical newsऑटोमोबाइल्स

TATA Tigor Electric फुल चार्ज में देगी 350KM तक चलने की आज़ादी, बस इतनी है कीमत

भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। आज लोग पेट्रोल-डीजल को छोड़ बिजली से चलने वाली कारों को ड्राइव करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अभी भी ग्राहकों के लिए चुनौती बनी हुई है। इसलिए भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सस्ते दामों पर अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

बीते दिनों एक टीजर वीडियो में New Tata Tigor Electric के लुक और फीचर्स के बारे में पता चला था। टाटा टिगोर ईवी में भी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV की तरह ही Ziptron EV टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। जिपट्रॉन पावर्ड इलेक्ट्रिक वीइकल के बारे में टाटा मोटर्स का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 250 किलोमीटर की होती है। अब नई पावरट्रेन में बैटरी रेंज और बेहतर होने की उम्मीद है। टाटा टिगोर ईवी 10-12 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है।

हाल ही में टाटा टिगोर ईवी की स्पाई इमेज में पता चला कि इस सिडैन में 59 पर्सेंट बैटरी बची है और इसे 204 किलोमीटर और चलना है, ऐसे में कुछ बैटरी रेंज इसकी सिंगल चार्ज पर करीब 350 किलोमीटर हो जाती है। अब अगले हफ्ते लॉन्च के वक्त ही पता चल पाएगा कि टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सिडैन की बैटरी रेंज को लेकर टाटा मोटर्स क्या घोषणा करती है।

=>
=>
loading...