EntertainmentNationalTop Newsमुख्य समाचार

आर्यन खान के बाद एनसीबी ने अनन्या पाण्डे पर कसा शिकंजा, समन भेज बुलाया दफ्तर

मुंबईः ड्रग्स क्रूज पार्टी मामले को लेकर आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब एक और अभिनेत्री का नाम सामने आया है। यह अभिनेत्री कोई और नही बल्कि चंकी पाण्डे की बेटी और अपकमिंग एक्ट्रेस अनन्या पाण्डे है। एनसीबी ने आज गुरूवार को उनके घर पर छापा मारा है। यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई है। मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली हैं  लेकिन इस मामले को आर्यन खान की चैट्स से जोड़ कर देखा जा रहा है, जहां पर उन्होंने किसी एक अभिनेत्री से ड्रग्स को लेकर बात की थी।

अनन्या को एनसीबी ने समने जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। ख़बरों की माने तो अनन्या अब एनसीबी के दफ्तर अपने पिता के साथ पहुंच चुकी है। अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना का नाम भी सामने आया है।

जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या?
एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट लगी है। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही है। इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी है। ऐसे में  ये बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं।

शाहरुख के घर भी पहुंची एनसीबी की टीम
गुरुवार को शाहरुख के घर ‘मन्नत’ एनसीबी की टीम पहुंची। जांच एजेंसी ने बताया कि वह शाहरुख के घर कुछ जरूरी दस्तावेज लेने गई थी। गुरुवार सुबह ही शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान से जेल में मुलाकात की थी। दोनों के बीच 15 से 20 मिनट बात हुई। बातचीत के बाद शाहरुख खान जेल से निकल गए।

करण जौहर की फिल्म से डेब्यू
अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आईं।

स्ट्रगल पर दिए बयान को लेकर होती रही हैं ट्रोल
एक शो के दौरान अनन्या पांडे ने स्टारकिड के स्ट्रगल गिनाए थे। इसपर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था हां, सही बात है सबका अपना स्ट्रगल होता है लेकिन अंतर यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है।
अनन्या पांडे ने मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई साल 2017 में पूरी की। फिल्म ‘खाली पीली’ में भी अनन्या ने काफी धमाल मचाया था।

 

=>
=>
loading...