InternationalTop Newsमुख्य समाचार

तुर्की के राष्ट्रपति ने अमेरिका-जर्मनी समेत 10 देशों के राजदूतों को दी चेतावनी,जानिए पूरी ख़बर

तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैयप एर्दोगन ने अमेरिका और जर्मनी समेत 10 देशों के राजदूतों को देश से बाहर कर देने की खुले शब्दों में चेतावनी दी है। तुर्की ने दूसरे देशों की ओर ये रुख इसलिए अपनाया है क्योकि सिविल सोसायटी के एक नेता और कार्यकर्ता उस्मान कवाला को जेल में रखने के फैसले पर इन देशों द्वारा की गई निंदा और रिहाई की मांग उठाए गई थी।

इन 10 देशों को दी गई चेतावनी

ये 10 देश अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्वीडन हैं। इन देशों के राजदूतों ने उस्मान कवाला की रिहाई की मांग की थी। इसे लेकर बीते दिनों तुर्की सरकार ने इन सभी देशों के राजदूतों को पेश होने के लिए भी कहा था। उस्मान 2017 से बिना आरोप सिद्ध हुए जेल में हैं।

 

=>
=>
loading...