EntertainmentTop News

फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद अब राधेश्याम की भी रिलीज डेट टली, सोशल मीडिया पर जानकारी की शेयर

लखनऊः देश में बढ़ते हुए कोविड  मामलों के चलते एक बार फिर से पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। जिसका असर फिल्मों की रिलीज पर भी पड़ रहा है, क्योंकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए सिनेमाघरों को बंद किया जा रहा है। इसके चलते पहले ही कई बहुप्रतीक्षित फिल्में ‘आरआरआर’, ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों रिलीज़ टाली जा चुकी है। इसके बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट को भी कोविड के चलते टाल दिया गया है। फिल्म निर्माताओं ने भी देश में चल रही कोविड स्थिति के कारण राधेश्याम की रिलीज को स्थगित करने का फैसला लिया है।

 ट्वीटर के जरिए दी जानकारी-
फिल्म मेकर्स ने राधेश्याम की रिलीज पोस्टपोन होने की आधिकारिक घोषणा अपने ट्विटर हैंडल के जरिए करते हुए लिखा, ‘हमें अपनी फिल्म #राधेश्याम की रिलीज को मौजूदा कोविड स्थिति के कारण स्थगित करना पड़ रहा है। आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया। हम आपको जल्द ही सिनेमाघरों में देखेंगे..! #राधेश्याम स्थगित’। इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी राधेश्याम की रिलीज डेट टलने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है।

14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी ‘राधेश्याम’-
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, फिलहाल अब फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा। कोविड  के चलते पहले ही फिल्म 83 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा, जिसके चलते अन्य फिल्म निर्माताओं को भी अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का डर लगा हुआ है। यही कारण है कि एक के बाद एक कई फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्ट पोन किया जा रहा है।

=>
=>
loading...