SportsTop Newsमुख्य समाचार

IND vs SA 2nd Test Day 3- रहाणे और पुजारा के ऊपर मैच का पूरा दारोमदार, दक्षिण अफ्रीका को देना होगा 250 रन से ज्यादा का लक्ष्य

लखनऊः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत अफ्रीका से 58 रन आगे है। दूसरी पारी में टीम इंडिया अफ्रीकी टीम के सामने कम से कम 250 रन का लक्ष्य रखना चाहेगी। मैच के तीसरे दिन रहाणे और पुजारा के ऊपर मैच बचाने और रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

रहाणे और पुजारा पर मैच बचाने की जिम्मेदारी, अफ्रीका को 250 से ज्यादा का लक्ष्य देना चाहेगा भारत

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग के मैदान में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में 58 रन की बढ़त ले चुकी है और दूसरी पारी में उसके आठ विकेट बचे हुए हैं। मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे। कप्तान राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम ने 229 रन बनाए और पहली पारी में 27 रन की बढ़त ली। अफ्रीका के लिए पीटरसन ने सबसे ज्यादा 62 और बावुमा ने 51 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पहली पारी में फेल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। पुजारा 35 और रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों पर मैच बचाने की जिम्मेदारी होगी। भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी पीठ में तकलीफ है। विराट की जगह हनुमा विहारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अगर भारत यह मैच जीते लेता है तो पहली बार टीम इंडिया अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी।

शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में अफ्रीका के सात बल्लेबाजों को आउट किया और इस मैदान में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाल भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने 61 रन देकर सात विकेट झटके। उनके अलावा शमी ने दो और बुमराह ने एक विकेट लिया।
=>
=>
loading...