लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं।मौर्य ने कहा कि भाजपा राज्य में 2017 की तरह फिर से सरकार बनाने के लिए तैयार है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलेगा और पार्टी उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा सपना देख रहे हैं।
मौर्य ने यह भी दावा किया कि सपा सरकार माफिया और गुंडों को हवा दे रही है, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में ऐसे लोग राज्य से भाग रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश और उनकी पार्टी पर उनके कार्यकाल के दौरान माफियाओं और गुंडों को बचाने का आरोप लगाया था।