लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बघेल करहल सीट पर अखिलेश यादव को चुनौती देते नजर आएंगे।
अखिलेश यादव सोमवार को करहल कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी। अखिलेश ने ट्वीट किया, “नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई… मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और क़दम…बाइस में बाइसिकल!” सपा प्रमुख के नामांकन के बाद बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरा।
सपा से की थी राजीतिक पारी की शुरूआत
बघेल कभी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके हैं। एसपी सिंह बघेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत साल 1998 में समाजवादी पार्टी से की थी। अपने पहले ही चुनाव में उन्होंने जलेसर सीट से जीत हासिल की थी। बाद में वह सपा के टिकट से दो बार सांसद भी रहे। इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा की सदस्यता ले ली। साल 2014 में बसपा को छोड़कर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। 2014 में फिरोजाबाद लोकसभा उन्होंने रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत हासिल न कर सके।