लखनऊ। हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली अपर्णा यादव ने आज लखनऊ में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया। अपर्णा ने इसकी एक फोटो भी फेसबुक पर शेयर की है जिसमें वह मुलायम सिंह यादव के पैर छूती नजर आ रही हैं। तस्वीर में मुलायम उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।
अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।’
अपर्णा यादव ने दो दिन पहले ही दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी। इसे समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को लखनऊ की कैंट सीट से टिकट दे सकती है।




