नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हरभजन ने कहा है कि वे लोग जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं वे खुद की जल्दी से जल्दी जांच करवा लें।
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं। मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन सब लोगों जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें। कृप्या सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।’
हरभजन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। हरभजन सिंह ने भारत के लिए 23 साल क्रिकेट खेला, इस दौरान कुल 711 विकेट लिए। उन्होंने संन्यास के वक्त भारतीय क्रिकेट में 23 साल की अपनी लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बताया था। भज्जी दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने भारतीय टीम के साथ मिलकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता।