लखनऊ। बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसपर रंगदारी मांगने का आरोप है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले अतीक अहमद का छोटा बेटा अली प्रयागराज सेशन कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। अली पर करेली थाने में रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। अली बीते छह माह से फरार चल रहा है। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने अली पता बताने वाली पहचान गुप्त रखने का वादा किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अली अहमद खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ले का रहने वाला है। बीते वर्ष उस पर आरोप था कि उसने प्रापर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके साथ हमला किया।
दरअसल अतीक अहमद के गुर्गों ने वर्ष 2018 में मोहित जायसवाल का अपहरण कर लिया था। कारोबारी को अपहर्ता गोमतीनगर से देवरिया जेल में बंद अतीक के पास ले गए थे, जहां उसकी पिटाई करके प्रापर्टी के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे और उसकी गाड़ी भी छीन ली थी। आलमबाग के विश्वेश्वर नगर निवासी मोहित जायसवाल रियल एस्टेट का काम करते हैं। उनका आफिस गोमतीनगर के विराट खंड में है।
मोहित का आरोप है कि देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने दो वर्ष पहले उन पर धन उगाही का दबाव बनाया था। डर के कारण पीडि़त ने उस समय रुपये दिए थे। बाद में अतीक के दो गुर्गे फारुख और जकी अहमद ने फिर रंगदारी मांगी। इन्कार करने पर दो माह पहले दोनों ने मोहित के ऑफिस पर कब्जा कर लिया और उनकी कंपनी में अपना नाम लिखवा लिया था।