EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

आर्यन खान की जमानत से पहले एनसीबी के हाथ लगा बड़ा सबूत, अपकमिंग अभिनत्री से की ड्रग्स की बात

मुंबईः क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज बुधवार 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में 2ः45 बजे से सुनवाई शुरू होनी है। इससे पहले 14 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने वकीलों द्वारा दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

वहीं, सुनवाई से पहले ही एनसीबी के हाथ एक और बड़ा सबूत लगा है। दरअसल, एनसीबी को आर्यन खान की कुछ और चैट्स मिली है। इन चैट्स में आर्यन मुंबई क्रूज पार्टी में शामिल होने वाली एक बॉलीवुड अभिनेत्री से ड्रग्स पर चर्चा कर रहे थे। आज आर्यन खान की जमानत से पहले ही एनसीबी ने यह चैट्स मैसेजेस कोर्ट के सुपुर्द कर दिए हैं।

आर्यन के साथ अपकमिंग एक्ट्रेस की मिली है चैट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी को आर्यन खान के साथ एक अपकमिंग एक्ट्रेस की चैट मिली है। दोनों 2 अक्टूबर को हुई मुंबई क्रूज पार्टी के दौरान ड्रग्स पर चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद आर्यन और सात अन्य को एनसीबी ने हिरासत में लिया था।

जिन चैट मैसेजेस से साफ तौर पर पता चलता है कि आर्यन खान और अभिनेत्री के बीच ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी। पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने कुछ चैट्स कोर्ट को सौंपी थी। इसके अलावा आर्यन खान की कुछ ड्रग तस्करों से बातचीत भी कोर्ट को सौंपी गई है।

पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के बाद जज वीवी पाटिल की कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान अदालत ने त्योहार और हफ्ते के अंत के कारण 20 अक्टूबर को फैसला सुनाने का एलान किया था। 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान और अन्य फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

आर्यन के साथ इन लोगों नाम भी है शामिल

आर्यन खान के साथ एजेंसी ने सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में विदेशी नागरिकों और कथित ड्रग तस्करों सहित कुल बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, नूपुर सतीजा और विक्रांत छोकर के नाम शामिल हैं।

 

=>
=>
loading...