चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 में 53वें मैच में जीवन की एक नई पारी शुरू की। दीपक ने दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को भरे स्टेडियम में प्रपोज किया। चाहर ने फिल्मी अंदाज में अपने प्रेम का इजहार किया। उन्होंने मैच के तुरंत बाद दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अपने प्रेम का इजहार किया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी इसपर हामी भरी और ‘हां’ कहते हुए उनके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि मैच खत्म होने के तुरंत बाद दीपक सीधे स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचे। चेन्नई के इस स्टार गेंदबाज ने इसे बाद दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। इसपर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी देरी नहीं की और तुरंत हामी भर दी। इसके बाद दोनों गले लगे और एक-दूसरे से अंगुठी की अदला-बदली की। दोनों के प्रेम को परवान चढ़ते हुए पूरी दुनिया ने देखा और इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने भी तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
दीपक ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूरे पल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘खास पल’। इस वीडियो में वे वीआईपी स्टैंड में पहुचंते दिख रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद दीपक ने पहले कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी को एक तरफ हटने के लिए कहा और उसके बाद पलटकर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटने पर बैठ गए।
बॉलीवुड से है दीपक और उनकी गर्लफ्रेंड का नाता
दीपक और जया पिछले काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे। 29 साल के चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक बॉलीवुड एक्ट्रेस मालती चाहर के भाई हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। सिद्धार्थ टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह ‘बिग बॉस 5’ के साथ ही ‘स्प्लिट्सविला 2’ में भी नजर आ चुके हैं।