City NewsRegional

सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे पर जताया दुख, हेली सेवा पर रोक

देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के आसपास हुआ है। हादसे में हेलीकॉप्‍टर में सवार पायलट सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। घटना के बाद NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है और रेस्‍क्‍यू शुरू कर दिया गया है। वहीं इस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है।

उन्‍होंने एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

रविवार तड़के केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। वहीं फ‍िलहाल रेस्‍क्‍यू कार्य के चलते केदारनाथ हेली सेवाएं रोक दी गईं हैं।

बता दें कि कोई भी हादसा होने पर कुछ देर संचालन रोक दिया जाता है। सेवा देने वाली कंपनियों की सुरक्षा मानकों की पुनः जांच होती है । उसके बाद ही संचालन शुरू किया जाता है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH