लखनऊ। कॉमनवेल्थ गेम्स में 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा के बाद पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली ने मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया है। इस तरह से भारत को अब कर कॉमनवेल्थ में 6 मेडल मिल चुके हैं जिसमें 3 गोल्ड है।
इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, श्री अचिंता शेउली जी को #CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की ढेरों बधाई। ‘युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ को चरितार्थ करती आपकी विजय नवांकुर खिलाड़ियों में साहस, ध्येयनिष्ठा और लगनशीलता का भरपूर संचार करेगी। आपको उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।