HealthInternationalTop News

कोरोना के नए वैरिएंट ‘नियोकोव’ से हर तीन में से एक लोग की हो सकती है मौत, WHO परेशान

चीनः ओमिक्रॉन के बाद अब कोरोना के नए वैरिएंट नियोकोव ने दुनियाभर के लोगों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इस नए वायरस को लेकर वुहान के वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है। इनका कहना है कि यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है। इसकी संक्रमण और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा हैं। इसके द्वारा फैलाए गए  संक्रमण से तीन लोगों में से एक की मौत हो सकती है। बता दें कि वुहान वहीं शहर है, जहां से 2020 में कोरोना महामारी फैली थी।

इस बीच, चीन के वैज्ञानिकों के दावों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का भी बयान आया है। WHO ने इस पर आगे और स्टडी करने की जरूरत बताई है। संगठन के मुताबिक, यह आम लोगों के लिए कितना खतरनाक है या नहीं इस पर अध्ययन करना जरूरी है। इसके डेवलपमेंट पर भी नजर रखी जा रही हैं।

वहीं रूस की न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, यह वैरिएंट नया नहीं है। यह कोरोना वैरिएंट मर्स कोव वायरस से जुड़ा हुआ है। सबसे पहले 2012 और 2015 में पश्चिम एशियाई देशों में इसके मरीज मिले थे। दक्षिण अफ्रीका में अभी यह नियोकोव वैरिएंट चमगादड़ के अंदर देखा गया है। फिलहाल कोरोना के इस नए वैरिएंट की स्टडी की जा रही हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को जानने के लिए देखते रहिए आज की खबर

=>
=>
loading...