SportsTop News

डायमंड लीग के नए सीजन का आगाज, ये भारतीय खिलाड़ी हो रहे है शामिल

दोहा। डायमंड लीग के नए सीजन का आगाज इस बार 16 मई से हो रहा है, जिसमें दोहा से इसकी शुरुआत होगी। दोहा डायमंड लीग में भारत के चार एथलीट एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें एक नाम 2 बार ओलंपिक पदक विजेता स्टार भारत जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। दोहा डायमंड लीग में पहले पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे जिसके बाद अन्य फील्ड इवेंट की शुरुआत होगी। भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा नए सीजन का आगाज बेहतर तरीके से करने के इरादे से दोहा डायमंड लीग में उतरेंगे, जिसमें भाला फेंक इवेंट में उनका सामना एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और जैकब वाडलेज्च जैसे शानदार एथलीट से होगा। नीरज के अलावा किशोर जेना भी दोहा डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गुलवीर सिंह पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे, जिसमें पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में हिस्सा लेंगी।

दोहा डायमंड लीग 2025 में भारतीय एथलीट्स के इवेंट की शुरुआत के समय को लेकर बात की जाए तो जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:13 पर होगी, तो वहीं पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ रात 10:15 पर जबकि महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट का आगाज भारतीय समयानुसार रात 11:15 पर होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH