Businesstechnical newsTop Newsऑटोमोबाइल्स

Skoda की SUV ने आते ही मचाया धमाल, Kushaq की बिक्री में आया 234 प्रतिशत का बढ़ाव

credits: Google

Czech Republic की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Skoda की नई एसयूवी Skoda Kushaq और सेडान Skoda Octavia लॉन्च हुई थी। लॉन्चिंग के बाद से ही नई एसयूवी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लॉन्चिंग के एक महीने भीतर ही इस एसयूवी के चलते कंपनी की बिक्री में 234 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है।

दरअसल, जुलाई 2021 में स्कोडा इंडिया की कुल 3,080 गाड़ियों की बिक्री हुई है। यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 234 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में कंपनी की 922 गाड़ियां बिकी थीं। वहीं, पिछले महीने से तुलना करें तो कंपनी ने 320 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। जून 2021 में कंपनी की 734 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी की मानें, तो बिक्री में बढ़ोतरी की वजह स्कोडा कुशाक का लॉन्च होना है। बता दें कि लॉन्चिंग के एक हफ्ते के भीतर ही स्कोडा कुशाक को 2000 बुकिंग मिल गई थी, जबकि अब तक कार को करीब 6000 बुकिंग मिल गई है।

Skoda Kushaq की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। कार में 1.0 लीटर 3-सिलिंडर TSI पेट्रोल और 1.5 लीटर 4-सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलते हैं। 1.0 लीटर इंजन 113bhp की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

=>
=>
loading...