SportsTop News

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने टी – 20 फॉर्मेट में रचा इतिहास, जानें क्या है नया कारनामा

नई दिल्ली। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की गिनती दुनिया के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर्स में की जाती है। वह इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं, जिसका आयोजन अमेरिका में किया जा रहा है। वह इस टूर्नामेंट में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। MLC 2025 में 23 जून को सीएटल ऑरेकल्स और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हेल्स ने एक उपलब्धि हासिल की।

एलेक्स हेल्स के लिए यह उनके टी-20 करियर का 500वां मैच था। वह इंग्लैंड के लिए 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 फॉर्मेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले ओवरऑल सातवें खिलाड़ी हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कायरन पोलार्ड के नाम है। उन्होंने अब तक 699 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 582 मैच खेले हैं।

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड: 699 मैच

ड्वेन ब्रावो: 582 मैच

शोएब मलिक: 557 मैच

आंद्रे रसेल: 556 मैच

सुनील नरेन: 551 मैच

डेविड मिलर: 530 मैच

एलेक्स हेल्स: 500 मैच

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH