रिलायंस जियो अपने बेहतरीन और सस्ते प्री-पेड प्लान के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन अगर प्री-पेड प्लान के साथ कैशबैक भी मिल जाए तो फिर क्या ही कहने, जियो ने अपनी नई स्कीम को शुरू किया है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को जियो के रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कैशबैक तभी मिलेगा जब आप माय जियो एप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज करेंगे। जियो का यह कैशबैक ऑफर सिर्फ तीन प्लान पर लागू होगा जिनकी कीमतें 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये हैं। कैशबैक का इस्तेमाल भविष्य में रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा। बता दें कि इन तीनों प्लान पर अधिकतम 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।
Jio का 249 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
Jio का 555 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ भी रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
Jio का 599 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है, लेकिन इसमें रोज 2 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ भी रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।