InternationalTop News

घाना में हुआ भीषड़ विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 59 घायल, 500 इमारतें भी हुई धराशायी

घाना में एक भयंकर विस्फोट ने पूरे शहर को हिला के रख दिया है। इस धमाके में 17 लोगों की मौत होने के साथ ही 59 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। धमाका इतना भीषण था कि शहर की 500 इमारतें धराशायी हो गईं।

मीडिया खबरों की मानें तो एक ट्रक जब एक सोने की खदान में विस्फोटक ले जा रहा था तो उसकी टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई। बाइक के ट्रक के नीचे आ जाने से यह विस्फोट हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी घटना से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन अभी विडियो में कितनी सच्चाई है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

500 इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (NADMO) के उप महानिदेशक सेजी साजी अमेदोनू ने कहा कि 500 ​​इमारतें नष्ट हो गई हैं। एक क्षेत्रीय आपातकालीन अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने 10 शव देखे थे। देश के पश्चिमी क्षेत्र के बोगोसो और बावडी के शहरों के बीच पड़ने वाले अपियेट में विस्फोट हुआ है। यहां एक मोटरसाइकिल विस्फोटक ले जा रहे ट्रक के नीचे आ गई थी, जो कनाडा की किनरोस कंपनी द्वारा संचालित चिरानो सोने की खान की तरफ जा रहा था। किनरोस के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जहां घटना हुई है, वो जगह खदान से 140 किलोमीटर (87 मील) दूर है।

जानवरों को भी हुआ नुकसान

पुलिस ने कहा कि आसपास के कस्बों से कहा गया है कि वह स्कूलों और चर्चों के दरवाजे खोल दें। ताकि धमाके के कारण प्रभावित हुए लोग वहां शरण ले सकें। राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-अडो ने कहा कि विस्फोट के परिणामस्वरूप ‘जानवरों को भी नुकसान’ हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई। साथ ही आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी भी मौजूद रहे। अकुफो-अडो ने ट्वीट कर कहा, ‘यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

=>
=>
loading...