Businesstechnical newsTop Newsऑटोमोबाइल्स

Hyundai की ‘सबसे सस्ती’ सुव हुई लांच, जानिए तारीख और स्पेसिफिकेशंस

credits: Google

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक ह्युंडे अपनी सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। सबसे छोटी होने के साथ साथ यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी होगी। सितंबर 2021 में इस कार का मास प्रोडक्शन कोरिया में शुरू हो जाएगा। पहले यह कार कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इसे बाकी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

इस कार को बाजार में ह्युंडे कैस्पर नाम से लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अब तक इसे ह्युंडे AX1 नाम से जाना जा रहा था। कार के बारे में अन्य डीटेल भी जल्द सामने आएंगी।

कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है।

ह्युंडे की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Tata HBX से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

=>
=>
loading...