InternationalTop News

भूकंप के झटकों से हिला भारत का पड़ोसी देश चीन

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाओं में लगातार तेजी देखी जा रही है। हाल ही में भूकंप ने म्यांमार में भी हजारों लोगों की जान ले ली थी। एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने लोगों के दिलों में खौफ का माहौल बना दिया है। अब शुक्रवार को भारत के एक और पड़ोसी देश चीन में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप की घटना के बारे में जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं कितनी थी इस भूकंप की तीव्रता।

भारत के पड़ोसी देश चीन में शुक्रवार को सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को चीन में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है। ये भूकंप सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर आया है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था।

भारत के एक और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया है कि गुरुवार-शुक्रवार को देर रात अफगानिस्तान भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। अफगानिस्तान में भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 120 किलोमीटर भीतर था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH