RegionalTop NewsUncategorized

पंजाब की सरकारी बसों को लेकर मान सरकार का बड़ा फैसला

चंडीगढ़। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को पंजाब रोडवेज और PRTC के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में नई बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उल्लेखनीय है कि पनबस में 606 और PRTC में 656 नई बसें शामिल की जाएंगी। इसके साथ ही 100 मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवागमन सुचारू हो सके।

वीरवार को यहां पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. के अधिकारियों के साथ नई बसों की खरीद संबंधी चल रही प्रक्रिया की समीक्षा के लिए रखी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को बेहतर सरकारी बस सेवा प्रदान करने की दिशा में किए गए प्रयासों के चलते लोगों का सरकारी बस सेवा में विश्वास दोबारा बहाल हुआ है। इसी के परिणामस्वरूप प्रति किलोमीटर के हिसाब से सरकारी बसों की आमदनी में वृद्धि दर्ज की गई है।

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि पुरानी बसों के खराब होने से पहले नई बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बैठक में PRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पंजाब रोडवेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH