दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारत का आज यानी शुक्रवार का दिन काफी खराब रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जबकि पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह पदक के दावेदार हैं। उधर, भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया। बता दें कि भारत की झोली में अब तक पांच पदक आ चुके हैं। जिनमें दो रजत पदक है और तीन कांस्य पदक है।
बजरंग ईरान के मुर्तजा को हराकर पहुंचे सेमीफाइनल में
बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरान के घियासी चेका मुर्तजा को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बजरंग को फाइनल में जगह बनाने के लिए अजरबैजान के अलीयेव हाजी से भिड़ना होगा। अलीयेव तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं। बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। अगर मैच की बात करें तो पहले दौर में ईरान के पहलवान ने एक अंक हासिल करते हुए बजरंग पर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, बजरंग ने दूसरे दौर में शानदार वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली और मैच जीत लिया।
बजरंग से देश को गोल्ड की आस
बजरंग से देश को पदक की आस है। साल 2019 में बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दूसरी बार सिल्वर मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह 65 किग्रा फ्री-स्टाइल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग शीर्ष पर है। बता दें कि इसी साल मार्च में बजरंग ने रोम में माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में वापसी करते हुए मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कुश्ती के 65 किग्रा डिवीजन में विश्व नंबर 1 स्थान हासिल किया था।
भारतीय महिला हॉकी टीम हारीं, पदक जीतने का सपना अधूरा
टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गईं। टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हार सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। ब्रिटेन ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में भारत को 4-3 से हराया।
गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके
भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया। गुरप्रीत 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे। इसके बाद वह अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की।
अदिति अशोक रच सकती हैं इतिहास
महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा, राउंड 3 के मुकाबले में तीसरे राउंड के बाद अदिति अशोक 133 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, एक संभावना है कि अगर मौसम खराब रहता है तो तीसरे राउंड तक के स्कोर को गिना जाएगा और वह रजत पदक जीत सकती हैं।