International

कोरोना के बाद दुनिया में इस नए वायरस की दहशत, केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली। कोरोना का ख़तरा टला ही था कि दुनिया में एक और वायरस का ख़तरा मंडराने लगा है। दरअसल मंकीपॉक्स नाम के वायरस ने यूरोप के कई देशों को चिंता में डाल दिया है। नौ यूरोपीय देशों बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम में इसके मामले देखे गए हैं। इसके साथ ही अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को कहा कि बीते 10 दिनों में 12 देशों में 92 मामले मंकीपॉक्स के दर्ज हुए हैं| ये आकंड़ा साफ दर्शाता है कि आने वाले दिनों में ये मामले और बढ़ सकते हैं|

डब्ल्यूएचओ के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि इसके मामले और तेज हो सकते हैं। अधिकारी ने चेताते हुए कहा “जैसे ही हम गर्मी के मौसम में प्रवेश करते हैं सामूहिक समारोहों, त्योहारों और पार्टियों के साथ मुझे चिंता है कि प्रसारण में तेजी आ सकती है।”

उन्होंने कहा, यूरोप में लगभग इसके 100 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्पेन में शुक्रवार को 24 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद वहां इसकी कुल संख्या 30 को पार कर गई। उधर भारत सरकार भी अब अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्र सरकार ने एनसीडीसी और आईसीएमआर को विदेश में मंकीपॉक्स की स्थिति पर नज़र रखने को कहा है। साथ ही प्रभावित देशों से आने वाले संदिग्ध बीमार यात्रियों के नमूने की जांच के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH