नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स रविवार को मुंबई के हाथों मिली हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई। इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। टिम डेविड के विकेट के लिए डीआरएस नहीं लेने पर भी फैंस उन्हें जमकर कोस रहे हैं। साथ ही हार के लिए ऋषभ पंत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हम ज्यादातर समय खेल के शीर्ष पर थे, लेकिन कुछ मौकों पर हमने इसे अपनी समझ से दूर जाने दिया। यह उन चीजों में से एक है जिसे हम पूरे टूर्नामेंट में करते रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस मैच को जीतने के लिए बेहतर नहीं थे।
दबाव से निपटने पर पंत ने कहा, मुझे लगता है कि यह दबाव के बारे में नहीं है, लेकिन साथ ही हम बेहतर योजना बना सकते थे। यही केवल एक चीज है जिसे हम पूरे टूर्नामेंट में काफी मिस करेंगे। इसलिए हमें अगले सीजन में अपनी गलतियों से सीखना होगा और अगले साल फिर से एक मजबूत टीम के रूप में वापस आना होगा। 159 रन के टार्गेट पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम 5-7 रन कम थे, लेकिन बहुत कम नहीं थे। हमने वास्तव में पूरे टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आज के मैच में पहले हाफ के बाद ओस आ गई और हम एग्जीक्यूशन से चूक गए। हमने अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की। यह कठिन है लेकिन हमें इससे सीखना होगा।
टिम डेविड के विकेट के लिए रिव्यू न करने के सवाल पर पंत ने कहा, पीछे मुझे लगा कि कुछ तो है, लेकिन सर्किल में खड़े सभी लोगों को यकीन नहीं हो रहा था, तो मैं पूछ रहा था कि क्या हमें रिव्यू के लिए जाना चाहिए। अंत में मैंने डीआरएस नहीं लिया।