InternationalNational

इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय, अगर वो दिल्ली कोई जलसा करें तो वो मोदी से बड़ा होगा: फवाद चौधरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी को तो आप जानते ही होंगे। ये वही फवाद चौधरी हैं जो अक्सर अपने बयानों की वजह से पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती तो करवाते ही हैं। साथ ही खुद भी हंसी का पात्र बन जाते हैं।

अब फवाद चौधरी ने ऐसा बयान दिया है जिसपर भारतीय तो हंस ही रहे हैं साथ ही पाकिस्तानी भी जरूर उनको इस बयान की वजह से कोस रहे होंगे। फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। अगर नरेंद्र मोदी और इमरान खान दिल्ली में कोई जलसा करें तो मोदी के जलसे से भी बड़ा जलसा इमरान खान का होगा।

इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर दोनों देशों के बीच रिश्तों को खराब करने का आरोप लगाया। फवाद चौधरी ने कहा कि मोदी की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हो पा रहे हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH