EntertainmentTop News

मराठी एक्टर ने की आत्महत्या, काम नहीं मिलने के चलते उठाया कदम

मराठी रंगमंच, फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय के जरिए नाम कमाने वाले तुषार घाडीगांवकर ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि काम न मिलने के तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उनके अचानक निधन से मराठी मनोरंजन जगत के साथ-साथ उनके परिवार, दोस्त और फैन्स भी सदमे में हैं।

मूल रूप से सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से ताल्लुक रखने वाले तुषार रूपारेल कॉलेज के ड्रामा विभाग में सक्रिय थे। कॉलेज के बाद उन्होंने थिएटर, सीरियल और फिल्मों जैसे विभिन्न माध्यमों से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की। लेकिन उनके अचानक लिए गए फैसले ने उनकी अभिनय यात्रा को छोटा कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में अपर्याप्त काम के अवसरों और मानसिक दबाव के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

‘चला हवा येऊ द्या’ फेम अभिनेता अंकुर वधे ने फेसबुक पर भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘क्यों दोस्त? किस लिए? काम आता है और चला जाता है! हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए, लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है! तुषार, अगर तुम हारे तो हम सब हारे।’ मुग्धा गोडबोले, समीर पाटिल और अभिषेक देशमुख जैसे कई अभिनेताओं ने भी तुषार की मौत पर सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH