BusinessTop Newsऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

इन स्कूटरों ने जीता ग्राहकों का दिल, जानिए किस स्कूटर की है मार्केट में धाक

लखनऊः भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa (होंडा एक्टिवा) का दबदबा कायम है। होंडा ने पिछले महीने 1,04,417 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की सूची में टॉप स्थान हासिल किया। यह संख्या 2020 में इसी अवधि में दर्ज की गई बिक्री के मुकाबले 22.64 प्रतिशत कम है, जब कंपनी ने 1,34,977 यूनिट्स बेचीं थी। हालांकि, एक्टिवा अभी भी इस सेगमेंट की लीडर है और पहले रनर अप TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) के साथ एक बड़ा अंतर बनाए हुए है, जिसने पिछले महीने 38,142 यूनिट्स की बिक्री की थी।
TVS Jupiter 125

इसकी तुलना में, TVS ने 2020 की इसी अवधि में लगभग समान 38,435 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। Honda Activa की जहां अपने सेगमेंट में 45.79 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी है, वहीं TVS Jupiter की सिर्फ 16.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिलचस्प बात यह है कि होंडा एक्टिवा इस सेगमेंट में 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिकने वाला इकलौता स्कूटर है।
Suzuki Access 125

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की सूची में तीसरा स्थान Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125) ने हासिल किया है। सुजुकी एक्सेस 125 ने दिसंबर 2020 के महीनों में बेची गई 40,154 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 38.85 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 25,358 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। पिछले महीने ही कंपनी ने अपने 125 सीसी स्कूटर रेंज को नए रंगों के साथ पेश करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया स्कूटर Avenis 125 (एवेनिस 125) भी लॉन्च किया जो कंपनी डीलरशिप में भी पहुंचने लगा है।
TVS Ntorq 125 Race XP

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की सूची में चौथे नंबर पर TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क) रहा। TVS Ntorq की पिछले महीने 16,859 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो दिसंबर 2020 में बेची गई 25,692 यूनिट्स से 34.38 प्रतिशत नीचे थी।
Hero Pleasure plus xtec

इस सूची में पांचवें स्थान पर Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) आया है। इसने भी दिसंबर 2021 में बेची गई 9,205 यूनिट्स के साथ 51.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। जबकि 2020 के इसी महीने में हीरो प्लेजर की 19,090 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
=>
=>
loading...