Top NewsUttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, गुरुग्राम मेदांता में थीं भर्ती

लखनऊ। पिछले 4 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। साधना पिछले काफी समय से बीमार थीं। गंभीर हालत में साधना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया। साधाना गुप्ता साल 2020 में कोरोना वायरस से भी संक्रमित भी हो गई थीं। 14 अक्टूबर 2020 को खबर आई थी कि मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

साधना , मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं। मुलायम सिंह की पहली पत्नी का नाम मालती देवी था। अखिलेश यादव मालती देवी और मुलायम सिंह के ही बेटे हैं। मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। साल 2019 में मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि साधना गुप्ता के नाम करीब 5 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.बता दें कि साधना गुप्ता राजनीति से दूर हैं. मुलायम सिंह से शादी से पहले वह तलाकशुदा थीं. पहले पति से उनको एक बेटा है जिनका नाम प्रतीक है। साधना से शादी के बाद मुलायम ने प्रतीक को अपना नाम दिया है। प्रतीक भी अपनी मां की तरह राजनीति से दूर हैं और अपना बिजनेस करते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH