Top NewsUttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है।’

अपर्णा यादव ने साल 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2017 के चुनाव में अखिलेश यादव ने भी अपर्णा के लिए प्रचार किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH