Science & Tech.technical newsTop News

26 दिसंबर से शुरु होने जा रही है रियलमी की ‘ईयर एंड सेल’, सभी स्मार्टफोन पर मिलेगी 4,000 रुपये की भारी छूट

 दिल्लीः Realme ने ईयर एंड सेल की घोषणा की है। रियलमी के इस सेल की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है और 30 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल का फायदा कंपनी की वेबसाइट और Flipkart से उठाया जा सकता है। इस सेल में Realme C सीरीज, Narzo सीरीज और Realme GT Neo 2 5G पर 500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में विस्तार से…

Realme GT Neo 2 5G को इस सेल में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। यह कीमत रेगुलर कीमत से 4,000 रुपये कम है। फोन को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को छूट के साथ 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 4000 रुपये की छूट
Realme GT Master Edition को भी 4,000 रुपये की छूट के साथ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल को छूट के साथ 27,999 रुपये में और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाले वेरियंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Realme 8 और Realme 8s 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को इस सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। Realme 8s 5G का 8GB+128GB मॉडल 19,999 रुपये और Realme 8 का यही मॉडल 18,499 रुपये में मिलेगा।

रियलमी नारजो सीरीज पर मिलने वाली छूट
Realme 8 के 6GB+128GB और 8GB+128GB मॉडल को 1,500 रुपये की कटौती के साथ क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Narzo सीरीज की बात करें तो Realme Narzo 50A के 4GB+64GB स्टोरेज को 1,000 रुपये की छूट के साथ 11,499 रुपये में और 4GB+128GB जीबी मॉडल को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme C25Y पर भी 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन के 4GB+64GB मॉडल को 10,999 रुपये और 4GB+128GB मॉडल को 11,999 रुपये के साथ खरीदा जा सकेगा।

Realme C21 के 3GB+32GB मॉडल को 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वहीं इसका 4GB+64GB मॉडल 10,499 रुपये में मिलेाग। Realme C21Y का 4GB+64GB मॉडल 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

 

=>
=>
loading...