Regional

जयपुर: नामी रेस्टोरेंट में मजे से खा रहे थे कचोरी, अचानक निकली मरी हुई छिपकली

जयपुर। समोसे कचोरी का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए। हफ्ते में एक बार तो आदमी इनका स्वाद चख ही लेता है। लेकिन जरा सोचिए..आप मजे से कचोरी इंजॉय कर रहे हों और कुछ देर बाद आपको प्लेट में एक छिपकली दिख जाए, तो आप क्या करेंगे? डर के मारे हालात खराब हो जाएगी ना। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला जयपुर के एक फेमस रेस्टोरेंट से सामने आया है। जहां एक शख्स ने कचोरी का आर्डर दिया। उसके कचोरी खाने के लिए तोड़ी ही थी कि उसके अंदर उसे मरी हुई छिपकली दिखी। ये देखते ही उसके होश उड़ गए। जिसके बाद रेस्टोरेंट में खूब हंगामा हुआ।

मामला रविवार को श्याम नगर इलाके में सामने आया। जब श्याम नगर में एक मिष्ठान भंडार पर वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने आधी कचौरी खाई तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। इसके बाद अखिल ने मिष्ठान भंडार के मैनेजर को इसकी शिकायत की। सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रविवार रात को उन्हें इस मामले की शिकायत मिली। जबकी मामला रविवार दोपहर का था। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर नरेश को जांच कार्रवाई के आदेश दिए है। वहीं, सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें वीडियो मिले है। इस आधार पर खाद्य सामग्री की जांच की जा रहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH