इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रिवोल्ट मोटर्स को एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी ज़बरदस्त रेव्यूस मिले हैं। कंपनी के अनुसार उसने दूसरे स्लॉट की बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर अपनी RV400 की सभी यूनिट को सेल कर दिया है। वहीं पहले राउंड की बाइक्स को सेल होने में महज 2 घंटे का समय लगा था।
ईवी निर्माताओं के लिए कई राज्यों में सब्सिडी जैसे प्रवाधान को लागू कर दिया गया है, और लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम लोगों को ईवी की तरफ रुख करने पर मजबूर कर रहे हैं। हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में ईवी पॉलिसी लागू की गई जिसके तहत प्रति बाइक लगभग 25,000 की सब्सिडी दी जाएगी। जबकि गुजरात में प्रत्येक बाइक खरीदनें वाले ग्राहक को कीमत पर 20,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। दिल्ली राज्य की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में लगभग 16,000 की कमी देखी गई है।
RV400 बाइक एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इस बाइक में कंपनी ने 3.24Kwh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह बाइक कुल तीन राइडिंग मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में आती है।