Entertainment

एक मधुमक्खी की वजह से गई थी संजय कपूर की जान, आखिर पोलो मैच के दौरान उनके साथ क्या हुआ ?

लंदन। मशहूर बिजनेसमैन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान अचानक मौत हो गई।शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, खेल के दौरान उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। इस चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है और एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या वाकई एक मधुमक्खी निगलने से किसी की जान जा सकती है?

मधुमक्खी निगलने से क्या हो सकता है जानलेवा खतरा?

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति मधुमक्खी या ततैया निगल ले और वह उसके मुंह या गले के भीतर डंक मार दे, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है। इसे एनाफाइलेक्टिक शॉक कहा जाता है – यह शरीर की एक तीव्र एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है, जो कुछ ही मिनटों में जानलेवा साबित हो सकती है।

कैसे होता है असर दिल पर?

जब शरीर को इस तरह की एलर्जी होती है तो ब्लड प्रेशर तेजी से गिरने लगता है। इससे दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

गले की सूजन बन सकती है जानलेवा

डॉक्टर्स बताते हैं कि अगर मधुमक्खी गले में डंक मारती है, तो वहां तुरंत सूजन आ सकती है। इससे सांस की नली बंद होने लगती है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है। समय पर मेडिकल सहायता न मिले तो दम घुटने से मौत भी हो सकती है।

क्या करना चाहिए ऐसी स्थिति में?

अगर किसी को कीड़ों से एलर्जी है, तो उसके पास EpiPen (ऑटो-इंजेक्टर) होना जरूरी है, जिससे आपात स्थिति में तुरंत इलाज शुरू किया जा सके। सांस लेने में तकलीफ, त्वचा पर लाल चकत्ते, चक्कर आना, या घबराहट जैसी कोई भी लक्षण दिखें तो बिना देर किए नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH