NationalSportsTop Newsमुख्य समाचार

टी-20 वर्ल्डकपः भारत की हार के बाद शमी समेत कई खिलाड़ियों पर फैंस ने किया ट्रोल, सहवाग ने जताई हैरानी

दिल्लीः टी-20 वर्ल्डकप 2021 में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। शमी के अलावा विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों पर भी फैंस ने निशाना साधा है। इस मामले पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत की हार के बाद शमी पर निजी टिप्पणियां चौकाने वाली हैं। वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी शमी का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने कहा “कल के मैच के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और घृणा दिखती है। क्रिकेट में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं। टीम में 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ी पर ही निशाना साधा जा रहा है। क्या भाजपा सरकार इसकी निंदा करेगी।”

क्या बोले सहवाग
सहवाग ने ट्वीट किया “मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक चौकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वो एक चैंपियन हैं और कोई भी खिलाड़ी जो भारत की जर्सी पहनता है उसके अंदर ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा देशभक्ति होती है। हम आपके साथ हैं शमी। अगले मैच में दिखाओ जलवा।”

पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारा भारत
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के अपने पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 151 रनों पर रोकने के बाद बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य का पीछा कर लिया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और बल्लेबाजी में बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कमाल किया। शाहीन अफरीदी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम वर्ल्डकप में पाकिस्तान से हारी है। वहीं टी-20 क्रिकेट में भारत दूसरी बार पाकिस्तान से हारा है।

 

 

=>
=>
loading...