लखनऊः आज के समय में स्मार्टफोन खरीदना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, क्योंकि यह लोगों की जरूरत भी बन गया है, लेकिन हमेशा समझदारी से फोन खरीदना फायदेमंद होता है। कई लोग दूसरों की देखादेखी खुद भी वहीं फोन खरीद लेते हैं, चाहे वो महंगी हो या सस्ती, चाहे उस फोन की उन्हें जरूरत हो या नहीं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। चूंकि आजकल मार्केट में रोज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिसे लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा फोन लें और कौन सा नहीं।
वैसे तो सभी फोन किसी न किसी लिहाज से बेहतर ही होते हैं, लेकिन सबसे जरूरी होती है लोगों की पसंद कि उन्हें कौन सा फोन अच्छा लग रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने से पहले कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
आजकल बाजार में मेटल और प्लास्टिक के साथ-साथ ग्लास कोटेड फोन भी आ रहे हैं। इसलिए स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी बॉडी पर जरूर ध्यान दें और फोन ऐसा खरीदें, जिसके गिरने पर टूटने का खतरा कम हो। इस मामले में मेटल और प्लास्टिक बॉडी वाले फोन ग्लास कोटेड फोन के मुकाबले थोड़े अच्छे होते हैं।
अगर आप स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उसकी डिस्प्ले पर भी ध्यान देना जरूरी है। वीडियो स्ट्रिमिंग और मोबाइल पर फिल्में देखने के लिहाज से 5.5 इंच से 6 इंच की फुल एचडी वाला फोन आप खरीद सकते हैं और अगर रेगुलर यूज के लिए चाहिए तो फिर 5 इंच से लेकर 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी ठीक है।
स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा फोन का कैमरा भी बेहतर होना चाहिए। अगर आप कैमरे का अपर्चर, आईएसओ लेवल, पिक्सल साइज और ऑटोफोकस जैसे फीचर को ध्यान में रखकर फोन खरीदेंगे तो आपकी फोटो बेहतर आएगी।
आजकल तो बाजार में 5000mAh की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन भी मिल रहे हैं। अगर आपको गेम खेलना है, लाइव वीडियो देखना है और कई सारे एप का इस्तेमाल करना है तो आपके लिए 4000-5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन बेहतर हो सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज को भी ध्यान में रखें।